हमारे बारे में
हमारे बारे में एवं हमारी विचारधारा
गौतम बुध्दा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, इंदौर का गठन श्री नीरज कुमार राठौर के नेतृत्व में दिनांक 6 जुलाई 2017 को इंदौर में पंजीयन किया गया है. इसका गठन सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के सिध्धांत के देखते हुए किया गया है.
किसी भी जाति धर्म रंग नस्ल वंश क्षेत्र देश भाषा वेशभूषा या खानपान के तरीके से नफरत न करें ! चिंतन करें यदि हम उस परिवेश में होते तब हम क्या करते ? अक्सर हम हर चीज को अपने नजरिये से देखते हैं ,दूसरों के नजरिये से भी दुनिया को देखने की कोशिश करें !! हम हर चीज को हर नजरिये से देखने की कोशिश करते है ! हमने सब पूर्वाग्रह और दुराग्रह त्याग दिए हैं ! सारा राग और द्वेष मिट चूका है !
इसलिए हम जाति धर्म सम्प्रदाय नस्ल भाषा देश आदि बन्धनों से ऊपर उठकर चिंतन मनन करना चाहते है ! कुछ लोग हमें जाति धर्म सम्प्रदाय के तंग नजरिये से देखते हैं मग़र हम विश्व मानवता के कल्याण के लिए अन्धविश्वास और अज्ञान के विरुद्ध कार्य कर रहे है !
संस्था के उद्देश्य –
संस्था के उद्देश्य –
1. सभी वर्गों के युवाओ विशेषकर समाज के कमजोर तबको के युवाओ को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बडने के लिए प्रेरणा प्रदान करना.
2.समाज के कमजोर वर्गों के युवाओ को निःशुल्क केरियर मार्गदर्शन प्रदान करना ताकि वो अपना केरियर लक्ष्य बनाकर उस पर कार्य कर सके.
3. समाज के कमजोर तबको जैसे अनुसूचित जातियो, जनजातियो, अन्य पिछड़े वर्गो और अल्पसंख्यको में शिक्षा के माध्यमसे उन्नत ज्ञान, बुध्धि और समझ का प्रचार करना एवं उनके सामाजिक, आर्थिक और शेक्षणिक विकास के लिए प्रयासकरना.
4.उपरोक्त वर्गो में जाति, विश्वास, रंगभेद, धर्म, सजातीयता, क्षेत्रवाद, भाषा एवं लिंग पर आधारित सामाजिक, आर्थिक और शेक्षणिक विकास के लिए प्रयासकरना.
नियमावली
नियमावली
1. सभी वर्गों के युवाओ विशेषकर समाज के कमजोर तबको के युवाओ को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बडने के लिए प्रेरणा प्रदान करना.
2. समाज के कमजोर वर्गों के युवाओ को निःशुल्क केरियर मार्गदर्शन प्रदान करना ताकि वो अपना केरियर लक्ष्य बनाकर उस पर कार्य कर सके.
3. समाज के कमजोर तबको जैसे अनुसूचित जातियो, जनजातियो, अन्य पिछड़े वर्गो और अल्पसंख्यको में शिक्षा के माध्यमसे उन्नत ज्ञान, बुध्धि और समझ का प्रचार करना एवं उनके सामाजिक, आर्थिक और शेक्षणिक विकास के लिए प्रयासकरना.
संस्था की उपलब्धिया
संस्था की उपलब्धिया
संस्था द्वारा गरीब, कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चो को शिक्षा के माध्यम से आगे आने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
संस्था के माध्यम से लगभग 10 गरीब बच्चे विदेश जाने में सफल हो पाए है. सिंगापुर एवं मलेशिया के जिन संस्थानों में वंचित बच्चे पड़ने गए एवं वहा के मेनेजमेंट ने जब सुना की संस्था के श्री नीरज राठौर के प्रयासों से गरीब बच्चे भी विदेशो में शिक्षा प्राप्त कर रहे है तो अध्यक्ष को वहा बुलवाकर उनका सम्मान किया गया.
संस्था द्वारा इंदौर शहर में अस्पताल में संचालित राम रोटी योजना का भी प्रचार प्रसार एवं सहयोग किया जा रहा है
संस्था द्वारा समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों के खिलाफ समय समय पर फोल्डर, पर्चे एवं डिजिटल इमेज के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है.
समाज सुधार सम्बन्धी प्रत्येक कार्य किया जा रहा ही जैसे-बाल विवाह निवारण, दहेज प्रथा उन्मूलन, विधवा विवाह, अस्पृश्यता निवारण, दलितोत्थान, मानव उत्पीड़न व शोषण की समाप्ति के लिए प्रत्येक रचनात्मक कार्य करना।