श्रीमती प्रतिभा राठौर एक परिचय
जन्म- 29 जून 1982
स्थान- इंदौर
शिक्षा – बी. कॉम.
श्रीमती प्रतिभा राठौर इंदौर के प्रसिद्ध व्यापारी श्री राजेंद्र राठौर ( सराफा वाले ) की ज्येष्ठ सुपुत्री है. आपका विवाह 2005 में श्री नीरज राठौर से हुआ था. श्रीमती प्रतिभा राठौर श्री नीरज राठौर द्वारा किये जा रहे अनेक सामाजिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में भाग ले चुकी है.