भगवान बुद्ध के अनमोल विचार

भगवान बुद्ध के अनमोल विचार

बोध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध/buddha का जीवन, कथन और शिक्षाएं इंसान को दुखों से मुक्ति दिलाने, ज्ञान और सही मार्ग पर चलने के लिए आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की उस समय हुआ करती थी. अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने लोगो को जीवन जीने की सही दिशा बताई और कल्पना-आधारित विश्वास का विरोध करते हुए कर्म को इंसान की प्रगति का सही रास्ता बताया. आज के समय में उनकी द्वारा बोली गई बातें ओर भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है जब आज हम सब कुछ जल्दी पाना चाहता है और पाने की चाहत में भटक रहे है फिर चाहे वह सफलता पानी हो या पैसा. आज हम आपके साथ भगवान बुद्ध/buddha के द्वारा कहे गए कुछ सुविचार/quotes शेयर करने जा रहे है जो आपको सकरात्मक रूप से प्रभावित करेंगे.

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Select Language