संस्था की उपलब्धिया

संस्था की उपलब्धिया

गौतम बुध्दा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी जो की एक पंजीकृत संस्था है ,ने कम समय में ही कई उपलब्धिया हासिल कर ली है.

संस्था द्वारा गरीब, कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चो को शिक्षा के माध्यम से आगे आने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

संस्था के माध्यम से लगभग 10 गरीब बच्चे विदेश जाने में सफल हो पाए है. सिंगापुर एवं मलेशिया के जिन संस्थानों में वंचित बच्चे पड़ने गए एवं वहा के मेनेजमेंट ने जब सुना की संस्था के श्री नीरज राठौर के प्रयासों से गरीब बच्चे भी विदेशो में शिक्षा प्राप्त कर रहे है तो अध्यक्ष को वहा बुलवाकर उनका सम्मान किया गया.

संस्था द्वारा इंदौर शहर में अस्पताल में संचालित राम रोटी योजना का भी प्रचार प्रसार एवं सहयोग किया जा रहा है

संस्था द्वारा समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं कुरीतियों के खिलाफ समय समय पर फोल्डर, पर्चे एवं डिजिटल इमेज के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है.

समाज सुधार सम्बन्धी प्रत्येक कार्य किया जा रहा ही जैसे-बाल विवाह निवारण, दहेज प्रथा उन्मूलन, विधवा विवाह, अस्पृश्यता निवारण, दलितोत्थान, मानव उत्पीड़न व शोषण की समाप्ति के लिए प्रत्येक रचनात्मक कार्य करना।

समाज सुधार सम्बन्धी साहित्य का संकलन, प्रचार-प्रसार लेखन व प्रकाशन इत्यादि किया जा रहा है.

गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिये उन्हें विशेष आर्थिक सहयोग देने का कार्य निरंतर जारी है. 10 बच्चे विदेश पड़ने पहुच गए है.

क्रांतिकारी साहित्य का सृजन, प्रचार-प्रसार लेखन व प्रकाशन इत्यादि कार्य किये जा रहे है

समाज में समता तथा भ्रातृत्व की भावना जागृत करने के लिये हर सम्भव प्रयास करना।

समाज में शिक्षा के विकास के लिये शिल्प संस्थाओं, पुस्तकालयों, वाचनालयों, विद्यालयों तथा छात्रावासों इत्यादि की स्थापना व संचालन करने के लिए हम निरंतर कार्यरत है

गौतम बुध्दा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर को उनके द्वारा किये गए समाज कल्याण के कार्यो को देखते हुए कुआलालामपुर, मलेशिया के एफ. टी. एम. एस. ग्लोबल कालेज के डीन डॉ. ट्रेवर वार्ड Trevor Ward द्वारा लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया.
श्री राठौर को उक्त अवार्ड गरीब एवं कमजोर बच्चो को मुफ्त में प्रशिक्षण देकर, स्कालरशिप के लिए प्रेरित करके उन्हें 100% स्कालरशिप दिलवाने के लिए दिया गया था. उक्त अवार्ड श्री राठौर को उनकी मलेशिया यात्रा के दौरान 27 फ़रवरी 2017 को कालेज प्रांगण में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
चित्र में बाए से डॉ. ट्रेवर वार्ड, अध्यक्ष श्री नीरज राठौर एवं कॉलेज प्राचार्य श्री सजीलाल जी

गौतम बुध्दा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर को उनके द्वारा किये गए समाज कल्याण के कार्यो को देखते हुए सिंगापुर के एफ. टी. एम. एस. ग्रुप की प्रिंसिपल श्रीमती शर्जित गिल द्वारा सिंगापुर का सिविक लीडरशिप अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान श्री राठौर को उनकी सिंगापुर यात्रा के दौरान 24 नवम्बर 2016 को प्रदान किया गया था.

श्री राठौर को उक्त अवार्ड गरीब एवं कमजोर बच्चो को मुफ्त में प्रशिक्षण देकर, स्कालरशिप के लिए प्रेरित करके उन्हें 100% स्कालरशिप दिलवाने के लिए दिया गया था.

चित्र में गौतम बुध्दा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर एवं कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती शर्जित गिल

Select Language